बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

विश्व किडनी दिवस २००९

सेन्ट्रल इंडिया किडनी फाऊंडेशन रविवार १५ मार्च २००९ को विश्व किडनी दिवस का आयोजन करने जा रही है . यह कार्यक्रम उत्तर अम्बाझरी रोड स्थित इंस्टीट्युत आफ इंजीनियर्स हाल में शाम को ५ बजे होगा.
किडनी के मरीज , उनके परिवार , डायालीसीस टेक्निसियन , नर्सेस , आहार विशेषज्ञ इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे.
किडनी रोग से पीड़ित सभी मरीजों को इस प्रोग्राम में सम्मिलित होने के लिये निमंत्रित किया गया है. इस प्रोग्राम में डांस , ड्रामा , गीत , संगीत , चुटकुले आदी का आयोजन किया गया है. आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये हैं. स्कूल के बच्चों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता भी रखा गया है. प्रतियोगिता का विषय है " अंगदान का महत्व ". व्यक्तिक पुरस्कारों के अलावा सर्वश्रेष्ठ स्कूल को भी ट्राफी दी जायेगी .
दयानन्द आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राएं इस कार्यक्रम में डांस , गीत और संगीत पेश करेंगी . श्री मनोज चांडक की सुपुत्री कुमारी भूमिका चांडक , डा सपना लिचाडे एवं अन्य अनेक स्टाफ सिस्टर्स हिस्सा लेने वाले हैं. डायलिसिस टेक्निसियन एक ड्रामा भी प्रस्तुत करने वाले हैं .ट्रांसप्लांट मरीज , किडनी दाता , डायलिसिस मरीज अपने अनुभव प्रस्तुत करेगे.
इस प्रोग्राम की प्रस्तुत कर्ता हैं श्रीमती मानसी अग्रवाल एवं डा गुंजन राठी.
सेंट्रल इंडिया किडनी फाऊंडेशन की अध्यक्षा डा श्रीमती वन्दना खुश्लानी , उपाध्यक्ष श्री अनिल राठी , मानद सचिव डा निखिल किबे , सह सचिव श्रीमती अपर्णा शंकरन महादेवन , कोशाध्यक्ष्य डा राजेश सोनी इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयाश कर रहें हैं. कार्यक्रम के नियोजक हैं डा शिवनारायण आचार्य .
इच्छुक व्यक्ती निम्न इ मेल पते पर सम्बन्ध करें
Mrs Manasi Agrawal -- shahmanish72@rediffmail.com
Dr Gunjan Rathi ----- drgunjanrathi@yahoo.com

1 टिप्पणी:

gyani baba ने कहा…

can u please help me to find d trusts or organisations who give donations to kidney transplant patients preferably in nagpur.my mail id is baldawasonal@gmail.com
thanks.